पीएम मोदी का ममता बनर्जी पर तंज, कहा दीदी बंगाल में हार मान गई, अब बाहर जगह ढूंढ रही है

Spread the news

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बोले ममता दीदी की पार्टी अब कह रही है कि दीदी अब वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. इससे दो बातें साफ होती हैं. एक तो दीदी ने बंगाल में अपनी पराजय स्वीकार कर ली है. दूसरा- दीदी अब बंगाल के बाहर अपने लिए जगह ढूढ़ने में जुट गई हैं. पीएम मोदी ने कहा-‘दीदी,ओ दीदी, फिर आप क्या करेंगी? मेरी आपसे एक ही प्रार्थना है, बनारस के लोगों पर, यूपी के लोगों पर गुस्सा मत करिएगा दीदी. यूपी-बनारस के लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया है, वो आपको भी बहुत स्नेह देंगे दीदी. ये जरूर है कि वहां आपको तिलक वाले लोग बहुत मिलेंगे, चोटी वाले लोग बहुत मिलेंगे. यहां आप जय श्री राम के आह्वान से चिढ़ती हैं. वहां आपको हर-हर महादेव भी सुनने को मिलेगा. पीएम मोदी ने कहा कि ‘ममता दीदी, आप भले ही खुद को कूल मानती हैं, लेकिन आपके हाव-भाव से पश्चिम बंगाल का मूड पता चल रहा है. छप्पा भोट का मौका नहीं मिल रहा तो आप चुनाव आयोग को गाली दे रही हैं, सुरक्षा बलों पर सवाल उठा रही हैं. दीदी, आप बंगाल की जनता पर विश्वास करिए. वो अपना निर्णय दे चुकी है. ये तय हो गया है कि आपको अब टाका-मार-कम्पनी यानि टीएमसी सहित नबन्ना छोड़कर जाना पड़ेगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *