नई दिल्ली: नये कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष द्वारा विरोध प्रदर्शन के बाद लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई. दूसरी पाली में शुरू हुई लोकसभा की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के बाद तीन बार स्थगित की गई. तीसरी बार स्थगन के बाद शुरू हुई निचले सदन की बैठक में विपक्षी दलों ने कृषि कानूनों को वापस लेने का नारा लगाए जिसके बाद सदन को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इससे पहले राज्यसभा में भी हंगामे के चलते कई बार सदन स्थगित करना पड़ा. स्थगन के बाद उच्च सदन की बैठक फिर शुरू होने पर भी विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा और वे नारेबाजी करने लगे. उपसभापति हरिवंश ने एक बार फिर सदन सुचारू रूप से चलने देने की अपील की और सदस्यों से आग्रह किया कि वे कल राष्ट्रपति अभिभाषण पर होने वाली चर्चा में शामिल होकर अपनी बात रखें.लेकिन सदस्यों का हंगामा जारी रहा और उपसभापति ने कुछ क्षणों के अंदर ही कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी.
नये कृषि कानून को लेकर विपक्ष ने किया हंगामा, उसके के बाद लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
