पेट्रोल-डीजल में बढ़ोतरी को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन पर हमला बोलते हुए चेतावनी दी

Spread the news

मुंबई: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होती जा रही है. राजस्थान और मध्य प्रदेश में पहली बार है जब एक लीटर पेट्रोल 100 रुपये के पार हो गया है. ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार तो विपक्षी दलों के निशाने पर है ही. अब फिल्म स्टार्स भी निशाने पर आ गए हैं. विपक्षी पार्टी के नेता फिल्म स्टार्स के पुराने बयानों की याद दिला रहे हैं. आज महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन पर निशाना साधते हुए पूछा कि ये लोग आज ट्वीट क्यों नहीं कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि अगर अभिनेता अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ईंधन की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर कोई रुख नहीं अपनाते हैं तो राज्य में उनकी फिल्मों के प्रदर्शन और शूटिंग की इजाजत नहीं दी जाएगी. पटोले ने कहा, ”देश में पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. मनमोहन सिंह की सरकार में कच्चे तेल के दाम ज़्यादा होने के बाद भी आम आदमी को तेल कम दाम में मिले इसकी कोशिश की थी. उस समय अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार ने ट्वीट किया था और 5-10 रुपये में पेट्रोल-डीज़ल देने की मांग की थी.” उन्होंने पूछा, ”आज ये ट्वीट क्यों नहीं कर रहे हैं? क्या उन पर मोदी सरकार का दबाव है? जो दबाव में लोगों के प्यार का इस्तेमाल करता हो अब महाराष्ट्र में ऐसे लोगों की फिल्म नहीं देखी जाएगी और शूटिंग भी नहीं होगी.” नाना पटोले के बयान पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ”यह नाना पटोले का पब्लिसिटी स्टंट है क्योंकि हाल ही में वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए हैं. शूटिंग को कोई कैसे रोक सकता है? देश में लोकतंत्र और कानून है.” आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 34 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 32 पैसे की बढ़ोतरी की. इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 96.32 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.32 रुपये प्रति लीटर मिल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *