किसान महापंचायत में राहुल बोले- देश का सबसे बड़ा धंधा कृषि है और नए कृषि कानून लागू हुए तो 2 लोगों के हाथ में होगा 40% धंधा

Spread the news

पदमपुर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज राजस्थान के पदमपुर में किसानों की महापंचायत में हिस्सा लिया. यहां राहुल गांधी ने नए कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि नए कृषि कानून लागू हुए तो 40% धंधा दो लोगों के हाथों में चला जाएगा. राहुल गांधी ने कहा कि पहला कृषि कानून मंडी को मारने का, दूसरा कानून जमाखोरी शुरू करने का और तीसरा कानून किसान के अदालत में जाने के हक को खत्म करने का है. जिस दिन ये कानून लागू हो गए, ये जो धंधा 40% लोगों का है ये पूरा धंधा 2 लोगों के हाथ में चला जाएगा. राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि ये मैंने किसानों के लिए किया है. अगर नरेंद्र मोदी जी ने यह किसानों के लिए किया है तो पूरे देश के किसान दुखी क्यों हैं? दिल्ली के बॉर्डर पर हजारों किसान क्यों बैठे हैं? राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने ये काम ना किसानों के लिए, ना छोटे दुकानदारों के लिए और ना ही मजदूरों के लिए, ये सिर्फ चार लोगों के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को सदन में किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि तक देने के लिए बीजेपी के सांसद नहीं खड़े हुए. आज राहुल ने पीलीबंगा किसान महापंचायत में कहा कि मैंने संसद में कृषि कानूनों की सच्चाई को समझाया. इस देश की रक्षा सिर्फ किसान ही करते हैं, देश की 40 फीसदी जनता इसकी भागीदार है. हम खेती को किसी एक व्यक्ति का बिजनेस नहीं बनने देंगे. राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार के नए कानून के बाद कोई भी व्यक्ति कितनी भी फसल खरीद सकता है और अपने पास जमा कर सकता है. राहुल गांधी ने किसान महापंचायत में कहा कि मोदी सरकार के नए कानून के बाद एक ही व्यक्ति पूरे देश में फसल और सब्जी के दाम तय करेगा. राहुल ने सवाल किया कि अगर एक ही कंपनी पूरे देश की फल-सब्जी बेचेगी, तो देश के गरीब किसान का क्या होगा. देश के छोटे व्यापारी इस कानून के आने के बाद कुछ नहीं कर पाएंगे. पूजीपतियों को लाभ मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *