पाकिस्तान के पेशावर में मदरसे के पास धमाका, 70 से ज्यादा घायल, वहीं 7 की मौत

Spread the news

पाकिस्तान के पेशावर में एक मदरसे के पास आज धमाका हुआ है. यह मदरसा, दीर कॉलोनी में स्थित है. मौके पर पहुंची राहत और बचाव टीम का कहना है कि इस धमाके में 7 की मौत हो गई है और 70 से अधिक लोग घायल हैं, उनमें कुछ बच्चे है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से अधिकतर की हालत गंभीर है. पाक न्यूज ने पुलिस के हवाले से दावा किया है कि इस धमाके में अब तक 7 की मौत हो गई, जबकि 70 से अधिक घायल हैं. अभी धमाके के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है. कुछ लोगों का कहना है कि यह सिलेंडर ब्लास्ट है. हालांकि, मौके पर पहुंचे अफसर मामले की छानबीन कर रहे हैं. सभी घायलों को एलआर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
खैबर पख्तूनख्वा पुलिस चीफ डॉ. सनाउल्लाह अब्बासी और एसएसपी मंसूर अमन ने धमाके की पुष्टि की है. उनका कहना है कि अभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. इसके साथ ही मामले की तहकीकात की जा रही है. अभी धमाके के पीछे की वजह साफ नहीं हुई है. धमाका उस वक्त हुआ, जब मदरसे में पढ़ाई चल रही थी. एलआर हॉस्पिटल के प्रवक्ता मोहम्मद असिम ने कहा कि अब तक 7 शव और 70 से अधिक घायलों को लाया गया है. घायलों का तुरंत उपचार किया जा रहा है. सभी घायलों को इमरजेंसी वार्ड में रखा गया है. इसके साथ ही अस्पताल की ओर से इमरजेंसी की घोषणा की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *