नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार घट रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 3231 नये मामले मिले हैं. एक अप्रैल के बाद से एक दिन में सबसे कम मामले है. एक अप्रैल को 2790 संक्रमण के मामलों आए थे. संक्रमण दर अब दिल्ली में घटकर 5.5 फीसदी पहुंच गई है. दिल्ली में बुधवार को 3846 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 235 मरीजों की मौत हुई थी. इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 4482, सोमवार को 4,524, रविवार को 6456, शनिवार को 6,430, शुक्रवार को 8,506 और बृहस्पतिवार को 10,489 मामले सामने आए थे. दिल्ली में आज कोरोना से 233 मरीजों की मौत हुई है और 7831 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया हैं. दिल्ली में अब तक 14,09,950 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है और इनमें से 13,47,157 मरीज ठीक हो चुके हैं. 22,579 मरीजों ने जान गवाई है. 40,214 अभी एक्टिव केस मौजूद है.