नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब पूरी हरह नियंत्रण में होता हुआ दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में 648 ही नए मरीज मिले है. वही 86 मरीजों की जान गई है. जो दो पिछले ढाई महीनों में सबसे कम है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देश की राजधानी में संक्रमण दर एक फीसदी से नीचे आ गई है जो 19 मार्च के बाद पहली बार सबसे कम है. दिल्ली में लगातार दूसरी बार है जब एक दिन में 100 से कम लोगों की मौत दर्ज की गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 11,040 है. रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के 946 मामले आए थे और 78 लोगों की मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 1.25 फीसदी थी. कोरोना केस के घटने के बाद से दिल्ली में अनलॉक का भी ऐलान कर दिया गया. लॉकडाउन के 41 दिन बाद दिल्ली अनलॉक हो रही है. अनलॉक-1 में सरकार ने सिर्फ निर्माण गतिविधियों और औद्योगिक इकाइयों को छूट दी है. वही औद्योगिक इकाइयां चलेंगी जो सरकार की ओर से मंजूरी क्षेत्र में चल रही होंगी. छूट के साथ ही सरकार ने कोविड संक्रमण को रोकने के लिए कई दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, जिसका पालन अनिवार्य होगा. वहीं, बाजार, मॉल, मेट्रो अभी बंद रहेंगे.