नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस थम नहीं रहा है. लेकिन नियंत्रण में धीरे धीरे आ रहा है. कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या डेढ़ महीने में पहली बार 8 लाख के नीचे आई है. भारत में पिछले 24 घंटों में 62,212 नए कोरोना केस मिले है. वहीं 837 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 70,816 मरीज ठीक भी हो गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 74 लाख 32 हजार 680 पर पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 12 हजार 998 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं रिकवरी मामलों की संख्या 65 लाख 24 हजार 595 पहुंच गई है और एक्टिव केस की संख्या घटकर 7 लाख 95 हजार पर आ गई है. संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में रिकवर हुए लोगों की संख्या आठ गुना ज्यादा है. आईसीएमआर (ICMR) के अनुसार, 16 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 9 करोड़ 32 लाख 54 हजार 17 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9 लाख 99 हजार 90 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट करीब 7% है. अच्छी बात ये है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.51% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 11% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 88% पर है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. बता दें एक्टिव केस और संक्रमण के मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है.
भारत में कोरोना वायरस थम नहीं रहा है, पिछले 24 घंटों में 62,212 नए केस मिले, 8 लाख से कम हुए एक्टिव केस

Spread the news