सीएम उद्धव ठाकरे ने विपक्षी नेताओं के सुरक्षा पर बड़ा फैसला, देवेंद्र फडणवीस, राज ठाकरे समेत कई की सुरक्षा घटी

Spread the news

मुंबई: महाराष्ट्र के ठाकरे सरकार ने राज्य के कई अहम् नेताओं की सुरक्षा घटा दी है. जिन नेताओं की सुरक्षा घटाई गई है उनमें पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे, आरपीआई अध्यक्ष रामदास अठावले और बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल का नाम शामिल हैं. विपक्ष के नेताओं की सुरक्षा घटाए जाने पर बीजेपी नेता राम कदम ने नाराजगी जताई है. महाराष्ट्र की स्टेट इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट ने कुछ दिनों पहले वीआईपी सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट दी थी, इसमें कई लोगों की सुरक्षा में बदलाव की सिफारिश की गई थी. वही राज्य की स्टेट इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट ने कुछ दिनों पहले वीआईपी सुरक्षा को लेकर विव्यू किया था और अपनी रिपोर्ट बनाई थी जिसके बाद वीवीआईपी सुरक्षा में कई बदलाव किए गए थे. जिसमें कुछ लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई गई, कुछ लोगों की बधाई गयी, कुछ की घटाई गया तो कुछ लोगों की रद्द कर दी गयी. एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे को जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी, लेकिन अब उनकी सुरक्षा वाई प्लस की हो गई है. ठाकरे सरकार पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता राम कदम ने कहा, “महाराष्ट्र सरकार बदले की भाव से बीजेपी नेताओं की सुरक्षा हटाने का दुस्साहस कर रही हैं. यदि कुछ भी गलत हादसा हुआ तो उसकी जिम्मेदार महाविकास अघाड़ी सरकार होगी. किस किसकी आवाज दबाओगे? तुम्हारा यह दमनराज का अंत अब नजदीक आ गया है. सत्य मेव जयते.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *