कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य सरकार द्वारा COVID-19 टीकों की खरीद में मदद मांगी है, ताकि सभी लोगों का मुफ्त में टीकाकरण किया जा सके. उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखा है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने बड़े पैमाने पर सार्वजनिक लोगों के लिए टीकों की पर्याप्त संख्या में खरीद का फैसला किया है. इस पत्र में उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया है कि बंगाल सरकार जल्दी से जल्दी सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थवर्कर्स का टीकाकरण कर देना चाहती है. साथ ही उन्होंने राज्य में होने वाले चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि जल्दी ही राज्य में चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में लोगों को पोलिंग बूथ तक जाना होगा. अच्छा होगा कि इससे पहले रैपिड वैक्सीनेशन के तहत उन तक कोविड वैक्सीन को पहुंचाया जाए. उन्होंने इस पत्र में आगे लिखा कि ऐसे में जरूरी है कि केंद्र सरकार कोविड वैक्सीन खरीदने में बंगाल सरकार की मदद करे, क्योंकि बंगाल सरकार सभी को फ्री कोरोना वैक्सीन की सुविधा उपल्ब्ध करवाना चाहती है. राज्य की मदद के लिए ममता बनर्जी ने यह पत्र पीएम को तब लिखा है, जब पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और टीएमसी के बीच तकरार तेज है. जल्दी ही राज्य में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में राज्य में हो रही चुनावी रैलियों में पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा को लेकर ममता काफी तीखा रुख अपनाती हैं. वहीं दूसरी ओर पीएम को लिखे जाने वाले इस पत्र का भाजपा अब चुनावी रैलियों में कैसे जिक्र करती है.