सीएम आतिशी के दोस्त दोस्त न रहा चुनावी मैदान में उतरा खिलाफ

Spread the news

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम आतिशी के दोस्त दोस्त न रहा क्योंकि दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में अलका लांबा को कालकाजी विधानसभा सीट मैदान में उतारा है। वही सीट से आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार आतिशी होगी. अलका लांबा भी एक समय ‘आप’ में ही थीं। इसीलिए कहते है दोस्त दोस्त न रहा, आपस में टकराएंगे।दिल्ली विधानसभा के चुनाव इसी वर्ष फरवरी में होने की उम्मीद है। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने अब तक 47 सीट के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है. विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन नहीं है।एनसीपी ने भी दिल्ली विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी। पार्टी ने बादली से मुलायम सिंह को दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव के खिलाफ टिकट दिया है. एनसीपी ने बुराड़ी से रतन त्यागी, चांदनी चौक से खालिद उर रहमान, बल्ली मारन से मोहम्मद हारुन और ओखला से इमरान सैफी को मैदान में उतारा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *