रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ऐलान किया है. उनका कहना है कि राज्य में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका फ्री में लगेगा. जो खर्चा आयेगा वो राज्य सरकार करेगी. बघेल ने केंद्र सरकार से पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का विनती की है. आपको याद दिला दें कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार को मोदी सरकार ने फैसला किया था कि एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. भारत सरकार के निर्देशों के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड वैक्सीन की कीमतों की घोषणा कर दी है. राज्य सरकारों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की प्रति डोज की कीमत 400 रुपये और प्राइवेट अस्पतालों के लिए प्रति डोज की कीमत 600 रुपये होगी. संक्रमण से बचने के लिए कोविशील्ड की दो डोज ली जाती है. पहली और दूसरी डोज के बीच 4 से 6 हफ्ते का अंतर होता है. सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा, “अगले दो महीनों के लिए हम टीकों की उत्पादन क्षमता बढ़ाएंगे. हमारी क्षमता का 50 फीसदी टीके भारत सरकार के टीकाकरण अभियान को दिए जाएंगे और बाकी 50 फीसदी राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों के लिए होंगे.” कंपनी ने कहा है कि उसके टीके बाकी सभी टीकों की तुलना में सबसे सस्ते हैं. अमेरिकन कंपनी फाइजर और मॉडर्ना की वैक्सीन 1500 रुपये प्रति डोज है. स्पुतनिक वी की कीमत 750 रुपये प्रति डोज है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब तीन लाख नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,56,16,130 हो गयी, जबकि 2,023 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1,82,553 हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा बुधवार की सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,95,041 नए मामले आने से उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21 लाख से अधिक हो गयी. भारत में लगातार 42 वें दिन मामलों में बढ़ोतरी से उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21,57,538 हो गयी है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 13.82 प्रतिशत है. राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर भी घटकर 85.01 प्रतिशत रह गयी है. देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 1,32,76,039 लोग ठीक हो चुके हैं. वही मृत्यु दर 1.17 % हो गई है.