अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, बोले- देश और दुनिया की सबसे झूठी पार्टी का नाम बीजेपी है

Spread the news

मैनपुरी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी में भाजपा सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि, बीजेपी के झूठ से बचो, इनके झूठे प्रचार से बचो, देश और दुनिया की सबसे झूठी पार्टी है, जिसका नाम भारतीय जनता पार्टी है. अखिलेश यादव ने कहा कि, बीजेपी की डबल सरकार हैं, एक दिल्ली की, दूसरी यूपी की. डबल इंजन (Double Engine )की सरकार है. लेकिन हमें लगता है कि डबल इंजन की सरकार के दोनों ड्राइवर भाग गए हैं. डबल इंजन की सरकार चलाने वाले लोगों को विकास दिखाई नहीं दे रहा है और ना ही विकास करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि, बीजेपी पॉलीटिकल आउटफिट है, आरएसएस की जैसे प्रकोष्ठ होता है, आरएसएस का प्रकोष्ठ है. बीजेपी इसलिए उस पर ध्यान नहीं देना है. असली मुद्दे विकास के बेरोजगारी के हैं. रोजगार के राष्ट्रीय संपत्ति बेची जा रही है. कहते हैं राष्ट्र सर्वोपरि है, जो लोग यह दावा करते थे, उनके झूठ की आज पोल खुल गई. भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन को लेकर उन्होंने कहा कि, जो सम्मेलन कर रहे हैं, यह तो झूठे सम्मेलन है. असली मुद्दों के सम्मेलन नहीं करेंगे. यह बताएं इनके संकल्प पत्र का कौन सा काम पूरा हो गया? भारतीय जनता पार्टी का जो संकल्प पत्र था, पहले पन्ने पर लिखा है कि, किसानों की आय दुगनी करेंगे और दूसरे पन्ने पर लिखा है उत्तर प्रदेश में डेयरी को लेकर नई योजना बनाएंगे. जिससे डेयरी को बढ़ावा दे सके और ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था को बेहतर कर सकें. भारतीय जनता पार्टी ने दोनों पन्ने फाड़ दिए. अपना संकल्प पत्र कूड़ेदान में फेंक दिया, इसलिए चुनाव से पहले अलग-अलग मुद्दे उठा रही है. हिंदुत्व को लेकर के अखिलेश यादव ने कहा कि, सभी लोग हिंदू हैं और जितने भी आए हैं, घर में अगरबत्ती जलाकर आए हैं. हम भी अगरबत्ती जला कर आये हैं, भाजपाई कहीं अगरवत्ती नहीं जलाते.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *