आदित्यनाथ योगी ने पश्चिम बंगाल में TMC को चेतावनी दी, बोले-बीजेपी की सरकार बनी तो टीएमसी और कम्युनिस्टों के नाम पर गुंडागर्दी करने वाले को नहीं बख्शा जायेगा

Spread the news

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों को लेकर जोर पकड़ चुकी है. वही भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरा ताकत चुनाव प्रचार में लगा दी है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य के मालदा पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मित्रों आज बंगाल के अंदर एक बार फिर जय श्रीराम के नारे को प्रतिबंधित करने का काम किया जा रहा है, लेकिन याद रखना भारत की जनता राम के बिना कोई काम नहीं करती, जब आपस में मिलती है तो राम-राम कहती है, घर में कोई काम होता है तो राम-राम का जप करती है और जब किसी प्रियजन की अंतिम यात्रा भी निकालती है तो ‘राम नाम सत्य है’ के साथ ही उस यात्रा को आगे बढ़ाने का काम करती है.” योगी ने कहा, “राम के बगैर भारत का कोई काम ही नहीं, जो रामद्रोही हैं उनका भी भारत में कोई काम नहीं, बंगाल में कोई काम नहीं. टीएमसी से पूछना चाहता हूं कि आपको रामभक्तों पर तो कोई रहम नहीं, लेकिन बंगाल के अंदर अराजकता पैदा करने वाले लोगों के साथ आखिर टीएमसी की कौनसी दोस्ती है, जिसके कारण वह बंगाल की पूरी की पूरी व्यवस्था को बदलने पर उतारू हो गए हैं.” योगी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के पीड़ित और प्रताड़ित हिंदू, सिखों, बौद्धों, जैनियों, ईसाइयों को सुरक्षित ठिकाना देने के लिए एक कानून बनाते हैं और उस कानून को भारत के अंदर लागू करते हैं तो बंगाल में हिंसा शुरू होती है, यह सत्ता प्रायोजित हिंसा क्यों? यहां पर एक तरफ प्रताड़ित मानवता को शरण देने की बात होती है तो यहां की सरकार विरोध करती है लेकिन जब घुसपैठियों को बाहर करने की बात होती है तो सरकार तिलमिला जाती है.” योगी ने कहा, “3 साल में यूपी में 40 लाख लोगों को आवास मिला, लेकिन यहां पर एक भी गरीब का पक्का मकान नहीं है, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ यहां के गरीबों को नहीं मिल पा रहा. यूपी में 6 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत में 5 लाख रुपए की स्वास्थ्य बीमा का कवर है, वह कहीं भी किसी भी अस्पताल में यूपी या देश में कहीं भी जाएगा तो उसे लाभ मिलेगा। लेकिन, बंगाल के नागरिकों को यह लाभ नहीं दिया जा रहा.” योगी ने कहा, “धोखे से यहां पर लव जिहाद की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, हमने यूपी में कानून बना दिया लेकिन बंगाल में क्योंकि तुष्टिकरण की राजनीति है, गौ तस्करी को यहां की सरकार नहीं रोक पा रही और न ही लव जिहाद की उन घातक गतिविधियों को रोक पा रही है, जिसका दुष्परिणाम आने वाले समय में खतरनाक होने जा रहा है.” उन्होंने कहा, “30 साल पहले भारत का हर नौजवान अपने रोजगार के लिए बंगाल आता था लेकिन 25-30 सालों में बंगाल को बदहाल कर दिया गया.” योगी ने कहा, “अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है, निधि समर्पण के साथ बंगाल के लोगों ने जो योगदान दिया है, उसके लिए हृदय से सभी का अभिनंदन. बंगाल के अंदर भाजपा की सरकार को लाइए और अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में दर्शन करके बंगाल को समृद्धि कीजिए.” योगी ने कहा, “इतने लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाला व्यक्ति इस तरह से आपा खो दे, यह बड़ी विचित्र स्थिति है. उनके द्वारा जिस तरह के वक्तव्य दिए जा रहे हैं, वह बंगाल का अपमान है.” उन्होंने कहा, “आप देख रहे हैं, गंगा मइया को उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल से गंगा सागर जाती है. यह पूरे भारत को जोड़ती है.” योगी ने कहा, “एक महीने का समय है, एक महीने में परिवर्तन जमीन पर दिखाई देगा, टीएमसी के नाम पर जो लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं, यूपी में जो लोग पहले गुंडागर्दी करते थे. यूपी के सीएम योगी ने कहा, “चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, मानकर चलिए 2 मई के बाद भाजपा की जब सरकार बनेगी तो टीएमसी के गुंडा-गर्दी बंद हो जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *