विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने हार स्वीकार करते हुए राहुल गांधी ने कहा- आगे भी मूल्यों और आदर्शों के लिए लडूगा

Spread the news

नई दिल्ली: भारत के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कांग्रेस पार्टी की करारी हार मिलने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया है. राहुल गांधी ने कहा है कि वे जनता के फैसले को स्वीकार करते हैं और अपने कार्यकर्ताओं के साथ ही उन लाखों लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने कांग्रेस का समर्थन किया. राहुल ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हम विनम्रता से जनता के आदेश को स्वीकार करते हैं. उन हजारों कार्यकर्ताओं और लाखों लोगों का आभार जिन्होंने जमीन पर हमारा साथ दिया. हम अपने मूल्यों और आदर्शों के लिए लड़ते रहेंगे। जय हिंद.’ इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने भी चुनाव में हार स्वीकार करते हुए कहा कि वह गलतियां सुधारेगी. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस बात पर जोर भी दिया कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस ही एकमात्र मजबूत विकल्प है. कांग्रेस असम और केरल में सत्ता में वापसी करने में विफल रही, जहां वह मुख्य विपक्षी दल थी. पश्चिम बंगाल में उसका सफाया हो गया तो पुडुचेरी में भी उसे हार मिली है. तमिलनाडु में द्रमुक के नेतृत्व वाला गठबंधन जीत की ओर अग्रसर है, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है. डीएमके को जीत पर राहुल गांधी ने बधाई दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *