मुंबई: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम ऑडीआई मैच चेन्नई में खेला जा रहा है ऑस्ट्रेलिया टॉस जीत कर पहले बल्ले बाजी करने उत्तरी और उसकी शुरुआत अच्छी रही है. पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की. ग्यारवें ओवर के पाचवें गेंद पर हार्दिक पांड्या ने त्रिवेस हेड को आउट कर दिया. उसके बाद आये ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ बिना खाता खोले आउट हो गए. अब ऑस्ट्रेलिया के विकेट की झड़ी सी लग गई. उसके बाद मिचेल मार्शल भी आउट हो गए. हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट निकला. वही कुलदीप यादव ने भी तीन विकेट निकाला, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने दो दो विकेट लिये.
49 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 269 रनों पर आल आउट हो गयी. भारत को 270 रनों का टारगेट मिला हैं. ऑस्ट्रेलिया के ओर से सबसे ज्यादा रन मिचेल मार्शल ने 47 रनों की पारी खेली 47 गेंदों 47 रन जिसमे 8 चौके और 1 छक्का शामिल था. ऑस्ट्रेलिया विकेट कीपर अलेक्स कैरी ने 38 रनों की पारी खेली 46 गेंदों में 2 चौके और एक छक्का की मदद से. भारत के ओर से हार्दिक पांड्या ने 8 ओवर में 44 रन दे कर 3 विकेट लिए. कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 56 रन और एक मेडल ओवर के साथ 3 विकेट लिया
.