मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज बड़ा फैसला लिया है कि राज्य के सभी सिनेमाघरों और थियेटरों को 22 अक्टूबर से फिर से खोल दिया जाएगा. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पिछले 18 महीनों से राज्य में सिनेमाघर बंद हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस संबंध में विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने का काम चल रहा है, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी. उन्होंने कोविड टास्क फोर्स के सदस्यों, मुख्य सचिव सीताराम कुंटे, अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) डॉक्टर प्रदीप व्यास और शिवसेना सांसद संजय राउत और अन्य के साथ विस्तृत चर्चा की. बॉलीवुड और मराठी फिल्म उद्योग से, रोहित शेट्टी, कुणाल कपूर, मकरंद देशपांडे, सुबोध भावे, आदेश बांदेकर और मंच तथा सिल्वर स्क्रीन के अन्य प्रतिनिधियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया गया. यह कदम सरकार द्वारा राज्य के अधिकांश स्कूलों को चार अक्टूबर से और सात अक्टूबर से सभी पूजा स्थलों को प्रतिबंधों के साथ फिर से खोलने की अनुमति देने के एक दिन बाद आया है. आपको बता दें कि राज्य सरकार ने इस फैसले से पहले शुक्रवार को प्रदेश में धार्मिक स्थलों को भी खोलने की अनुमति दे दी है. नवरात्रि के शुरू होते ही यानी 7 अक्टूबर से राज्य में धार्मिक स्थलों को शुरू करने की अनुमति दी गई है. अब सरकार ने शनिवार को कोरोना प्रतिबंधों में और ढिलाई देते हुए सिनेमाघर संचालकों को बड़ी राहत दी है. इससे पहले राज्य के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया था कि राज्य में 4 अक्टूबर से 8वीं से लेकर 12वीं तक के क्लास खोल दिया जाएंगे. उद्धव सरकार के इस फैसले के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 5वीं से 12वीं तक के क्लास खोल दिया जाएंगे. जबकि शहरी क्षेत्रों में 8वीं से 12वीं तक के स्कूल खुलेगा.