मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस भले ही धीरे धीरे कम हो जाये. लेकिन अभी लॉकडाउन से छुटकारा पाना मुश्किल दिख रहा है. क्योंकि कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने महाराष्ट्र में लॉकडाउन जारी रहने की दलील दी है. उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि अभी लॉकडाउन जारी रहना चाहिए ताकि हम कोरोना की तीसरी लहर के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार कर सकें. हम देख सकते हैं कि जिन लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया है, उन्हें क्या अंजाम भुगतना पड़ा है.’ इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने मोदी सरकार से टीकों को लेकर भी मदद की अपील की है. कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने कहा, ‘केंद्र सरकार को हमारी मदद के लिए आगे आना चाहिए और वैक्सीन की खरीद के लिए प्रोटोकॉल में राहत देनी चाहिए. यदि केंद्र सरकार की ओर से नियमों में राहत दी जाती है तो हम 3 से 4 महीने में सभी लोगों का टीकाकरण कर सकेंगे.’ आपको बता दें कि वैक्सीन की कमी की बात कहकर महाराष्ट्र सरकार ने 18 से 44 साल की उम्र के लोगों का टीकाकरण बंद कर दिया है. महाराष्ट्र समेत कई राज्य सरकारों ने टीकों की सप्लाई में कमी होने की बात सामने आई है.