मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस दूसरी लहर में कहर बनकर टूट पड़ा है. अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए राज्य में पिछले 24 घंटों में 49 हज़ार 447 नए संक्रमण के मामले सामने आए और इसी दौरान कोरोना संक्रमित 277 मरीज़ों की मौत हो गई. इन नए मामलों के साथ अब राज्य में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 29 लाख 53 हज़ार 523 हो गया हैं. वही 277 मौतों के साथ अब महाराष्ट्र में मरने वालों का कुल आंकड़ा 55 हज़ार 656 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 37 हज़ार 821 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में अब कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 24 लाख 95 हज़ार 315 हो गई है. अभी राज्य में अब कोरोना संक्रमण के 4 लाख 1 हज़ार 172 एक्टिव मरीज़ हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. जबकि राजधानी मुंबई में भी आज कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सबसे आगे है. मुंबई शहर में 9 हज़ार 90 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए. वही 27 लोगों की जान गई. जबकि पिछले 24 घंटों में 5 हज़ार 322 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर घर लौटे हैं.