नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कहा कांग्रेस पार्टी में रहते हुए मुख्यमंत्री बन सकते थे लेकिन वे बीजेपी में बैकबेंचर (पीछे की सीट पर बैठने वाले) बनकर रह गए हैं. सूत्रों के अनुसार,, पार्टी के यूथ विंग के कार्यक्रम में बोलते हुए कांग्रेस संगठन के महत्व के बारे में राहुल ने कहा, ‘वह (सिंधिया) अगर कांग्रेस में रहते तो चीफ मिनिस्टर बन सकते थे लेकिन बीजेपी में ‘बैकबेंचर’ बनकर रह गए हैं. सिंधिया के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ काम करके संगठन को मजबूत करने का विकल्प था. मैंने उनसे कहा था-एक दिन आप मुख्यमंत्री बनेंगे लेकिन उन्होंने ‘अलग रास्ता’ चुना ‘सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ने आगे यह भी कहा- ‘लिखकर ले लीजिए, वे वहां कभी भी मुख्यमंत्री बनीं बन पाएंगे, उन्हें इसके लिए यहां ही आना पड़ेगा.’ इस मौके पर राहुल ने युवा पार्टी कार्यकर्ताओं से किसी से भी नहीं डरने और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की विचारधारा के खिलाफ संघर्ष करने का आव्हान किया. मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य ने पिछले साल मार्च महीने में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गये थे. वे इस समय बीजेपी से राज्यसभा सांसद हैं. मध्य प्रदेश में वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया की संयुक्त अगुवाई में जीत हासिल की थी. इन दोनों ही नेताओं को सीएम पद का दावेदार माना जा रहा था लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने कमलनाथ के पक्ष में फैसला किया था. कांग्रेस की राज्य में सरकार बनने के बाद कमलनाथ और ज्योतिरादित्य के बीच ‘मतभेद’ बढ़ते गए थे. बाद में ज्योतिरादित्य ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी. ज्योतिरादित्य के समर्थक विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया था, इसके बाद ज्योतिरादित्य और उनके पक्ष के विधायक मिलकर मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बना ली थी.
राहुल गांधी ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बोले- ‘कांग्रेस में रहते हुए सीएम बन सकते थे, बीजेपी में ‘बैकबेंचर’ बनकर रह गये
