प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने दरभंगा में वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, “आगे बढ़ने का वक्त है और आगे तभी बढ़ेंगे जब नीतीश जी और लालू जी से मुक्ति पाएंगे. यही सोचकर वोट किया है.” नीतीश कुमार द्वारा इस चुनाव को उनका आखिरी चुनाव बताए जाने पर उन्होंने कहा, “उन्होंने तो वैसे भी विधायक का चुनाव नहीं लड़ा. तो अंतिम चुनाव का क्या मतलब है? जहां तक मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर वह कहना चाहते हैं कि यह उनका अंतिम चुनाव है, तो यह चुनाव भी नहीं होना चाहिए था.” पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा, “15 साल तो हमने उन्हें (नीतीश कुमार) दिए हैं. लेकिन, अब सम्मान के साथ रिटायरमेंट ले लेना चाहिए था.” वहीं, उन्होंने बिहार को लेकर अपनी सोच को सामने रखते हुए कहा, “मैं यहां बिहार को आगे ले जाने के लिए आई हूं. बिहार की हालत बहुत खराब है. यह आगे बढ़ने का वक्त है.”