प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर है. आज दूसरा दिन है. सरदार पटेल की जयंती के अवसर पीएम मोदी आज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस परेड देखा और राष्ट्रीय एकता-अखंडता की शपथ भी दिलाई.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सिविल सर्विसेज प्रोबेशनर्स की भी संबोधित करनेवाले हैं. इसके बाद पीएम वाटर एरोड्रम (केवडिया) का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी सीप्लेन सेवा (केवडिया से साबरमती रिवरफ्रंट तक) का भी उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी दोपहर 1 बजे वाटर एरोड्रम (साबरमती रिवरफ्रंट) और सीप्लेन सेवा (साबरमती रिवरफ्रंट से केवडिया तक) का भी उद्घाटन करेंगे. दो दिवसीय दौरे पर कल गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री ने गांधीनगर में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल और गुजराती सिनेमा के सुपरस्टार नरेश कनोडिया व उनके संगीतकार भाई महेश कनोडिया को श्रद्धांजलि भी अर्पित की. उन्होंने एकता क्रूज सेवा का उद्घाटन किया. उन्होंने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ इसकी सवारी की और ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ तक का सफर तय कर खूबसूरत नजारे का अवलोकन किया.