देश की राजधानी दिल्ली में हर बार की तरह इस बार भी डेंगू का खतरा मंडराने लगा है, अगले 10 हफ़्ते तक चलेंगे महाअभियान

Spread the news

ई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं भी सामने आ गई हैं. बारिश के दिनों में अब दिल्ली में हर बार की तरह इस बार भी डेंगू का खतरा मंडराने लगा है. पहले से ही कोरोना वायरस का कहर चल रहा है. ऐसे समय में लोगों को इस खतरे से बचने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक नारा दिया है, जिसका हर रविवार को पालन करने कहा गया है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने डेंगू से जंग में ‘हर रविवार-डेंगू पर वॉर’ का नारा दिया है. सीएम केजरीवाल ने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा- ‘दिल्ली के लोगों ने एक बार फिर डेंगू के ख़िलाफ़ जंग की शुरुआत कर दी है. अगले 10 हफ़्ते चलने वाले इस महाअभियान में आज पहले रविवार को मैंने भी अपने घर में जमा साफ़ पानी को बदला और मच्छर पैदा होने की सम्भावना को खत्म किया. अगले 10 हफ्ते, हर रविवार सुबह 10 बजे सिर्फ़ 10 मिनट के लिए हमें अपने-अपने घर की चेकिंग ज़रूर करनी है. हमें डेंगू से अपने परिवार को भी बचाना है और दिल्ली को भी. मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली के लोग इस बार भी डेंगू को हराएंगे’. हर साल अक्टूबर में ये समस्या का आगाज़ हो जाता है. गौरतलब है कि इस साल कोरोना वायरस के संक्रमण से पहले ही दिल्ली सरकार जूझ रही है, और डेंगू हर साल बारिश के के दिनों में खासकर अक्टूबर महीने में सरकार के लिए चिंता का विषय बना रहता है. एक आंकड़े के अनुसार साल 2015 में दिल्ली में अक्टूबर के पहले सप्ताह तक डेंगू के 7,606 केस मिले थे. वहीं 2016 और 2017 में यह संख्या 2000 से ज्यादा थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *