महाराष्ट्र में कोरोना का दूसरी लहर का कहर 31,643 नये केस मिले, 102 लोगों की मौत

Spread the news

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के दुसरी लहर का कहर तेजी से बढ़ रहा है. बीते कई दिनों से हर रोज कोरोना के 30 हजार से ज्यादा नए मामले मिल रहे हैं. ऐसे में आज भी बड़ी संख्या में नए केस मिले हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में सोमवार को 31,643 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं जबकि 20,854 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो गए, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 102 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके कारण अब मृतकों की कुल संख्या 54,283 हो गई है. विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 27,45,518 मामले सामने आए, जिनमें से कुल 23,53,307 लोग ठीक हो गए. फिलहाल, राज्य में संक्रमण कुल 3,03,475 सक्रिय मामले हैं. वहीं, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पंजाब समेत आठ राज्यों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है और पिछले एक दिन में देश में सामने आए संक्रमण के 68,020 मामलों में से 84.5 प्रतिशत मामले इन राज्यों के हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई. मंत्रालय ने कहा कि भारत में छह करोड़ से अधिक टीकाकरण किया जा चुका है. मंत्रालय ने कहा कि देश में पिछले एक दिन में सामने आने वाले संक्रमण के 68,020 मामलों में से 84.5 प्रतिशत मामले इन आठ राज्यों के हैं. मंत्रालय ने कहा कि भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,21,808 हो गई है जो कुल मामलों का 4.33 प्रतिशत है. मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या में से 80.17 प्रतिशत मरीज महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के हैं. मंत्रालय के अनुसार भारत में टीकाकरण की कुल संख्या छह करोड़ के अधिक हो गई है. सुबह सात बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, 9,92,483 सत्रों में टीके की 6,05,30,435 खुराक दी जा चुकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *