नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज फिर से ट्वीट करके मोदी सरकार पर हमला बोला हैँ. इन दिनों कभी कोरोना वायरस तो कभी भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर हमला करते रहे हैँ. राहुल गांधी ने आज ट्वीट कर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से हुई आमदनी पर केंद्र सरकार को गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया हैँ. उन्होंने लिखा है, बीमारी के बादल छाए है, लोग मुसीबत में है बेनिफिट ले सकते है -आपदा को मुनाफे में बदल कर कमा रही है, गरीब विरोधी सरकार
दरअसल बात ये है कि राहुल गांधी ने एक अख़बार का समाचार को शेयर करते हुए लिखा है, अख़बार में ये समाचार बताया गया है कि लॉकडाउन के समय श्रमिक स्पेशल ट्रैन चलाई गयी थी, जिसमें रेलवे ने जमकर कमाई की थी. इन ट्रेनों से 428 करोड़ रूपये की आमदनी हुई है. श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के द्वारा फंसे हुए प्रवासियों को उनके अपने गृह राज्य तक छोड़ने के लिए ट्रेन चली थी. कुछ राज्यों में प्रवासियों ने खुद किराया दिया तो कुछ राज्यों में राज्य सरकार ने किराया का भुगतान किया.