राहुल गांधी ने कहा – पीएम खुद की छवि बनाने पर केंद्रित है, देश की सभी संस्थाएं भी यही कार्य में व्यस्थ है

Spread the news

दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट के जरिये पीएम मोदी से सवाल किया, भारत को चीन से कैसे निपटना चाहिए, एक वीडियो के जरिये मैसेज दिया और राहुल गांधी ने कहा कि पीएम 100% फोकस खुद की छवि बनाने में कर रहे है. भारत की सभी संस्थान भी यही कार्य करने में व्यस्त है. एक व्यक्ति का इमेज राष्ट्र की दृष्टि कोण से विकल्प नहीं माना जाता हैँ. राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमे वह भारत को चीन से निपटने के लिए अपना सुझाव दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि चीनियों के साथ मानसिक मजबूती के साथ निपटना होगा. चीन से भारत को कैसे निपटेगा ? इस सवाल का जवाब राहुल दे रहे है, ‘ यदि आप उनसे निपटने के मजबूत स्थिति में है तभी आप ये काम कर पाएंगे. उनसे वो हासिल कर पाएंगे. जो आपको चाहिए और यह सचमुच किया जा सकता है. किन्तु अगर उन्होंने कमजोरी पकड़ ली, तो फिर गड़बड़ है. सबसे पहले आप बगैर स्पस्ट दृष्टिकोण के चीन से नहीं निपट सकते और मै केवल राष्ट्रीय दृष्टिकोण की बात नहीं कर रहा हूँ. मेरा कहना है अंतराष्ट्रीय दृष्टिकोण से हैँ. बेल्ट एंड रोड. यह धरती की प्रकृति को ही बदलने का प्रयास है.

राहुल गांधी का कहना है कि ‘भारत को वैश्विक दृष्टिकोण अपनाना ही पड़ेगा. भारत को अब विचार बनाना पड़ेगा और वो भी “वैश्विक विचार “. जब बड़े स्तर पर सोचने पर ही भारत की रक्षा संभव है ये सीमा विवाद का भी हमें समाधान निकलना पड़ेगा. इसके लिए हमें तरीका चेंज करना होगा. सोच को चेंज करना पड़ेगा. ऐसे मोड़ है जहाँ हम दो राहें दिखाई दे रही है. पहले पर जाते है तो बड़ी भूमिका में नज़र आएंगे और दूसरे पर जाते है तो अप्रासंगिक हो जाएंगे. इसलिए मैं चिंता करता हूँ, क्योंकि मै देख रहा हूँ, एक बड़ा अवसर गंवाया जा रहा है. क्यों? क्योंकि हम दूर तक नहीं सोच रहे है. अर्थात बड़े स्तर पर नहीं सोच रहे है और अपना आंतरिक संतुलन खुद बिगड़ रहे है. हम आपस लड़ रहे है. जरा राजनीती की तरह देखिये, दिनभर में सारा दिन भारतीय एक दूसरे आपस में लड़ रहे है. इसका कारण ये है कि आगे बढ़ने के लिए स्पस्ट दृष्टिकोण नज़र नहीं आता और मैं जनता हूँ कि पीएम प्रतिद्वंदी है. हमारी जिम्मेदारी है उनसे सवाल पूछने की. मेरा दायित्व है कि उनसे सवाल करू, दबाव डालूं, जिससे वो काम करें. उनकी जिम्मेदारी है कि वो दृष्टिकोण प्रदान करें.जो वो नहीं कर रहे है. मैं आपको दावे से कहता हू कि दृष्टिकोण नहीं है और इसलिए ही चीन भारत की भूमि पर घुसा है. सही तरीके से कार्यवाही नहीं की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *