राहुल गांधी ने एक नया वीडियो जारी किये जिसमे- पीएम मोदी के 56 इंची आइडिया पर चीन का हमला बताया

Spread the news

राहुल गांधी ने वीडियो संदेश जारी किया है. इसमें उन्होंने चीन की कूटनीति पर अपने विचार रखते हुये कहा है कि पीएम मोदी के 56 इंच वाले आइडिया पर चीन का हमला बताया है.

राहुल गांधी का एक और वीडियो संदेश जारी जिसमे चीन की नियत

दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी एक वीडियो जारी किया है. राहुल ने इस वीडियो में चीन को लेकर अपने विचार ब्यक्त किए, साथ ही उसकी विस्तारवादी नीति के बारे में भी जानकारी दी. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा है कि चीन पीएम नरेंद्र मोदी के 56 इंच वाले आइडिया पर हमला कर रहा है.
चीन के लद्दाख में चल रहे सीमा विवाद पर जारी राहुल गांधी ने अपने नये वीडियो में कहा, ”यह साधारण सीमा विवाद नहीं है. मेरी चिंता है कि चीनी आज हमारे इलाके में बैठे हैं. चीन बगैर रणनीतिक सोच के कोई कदम नहीं उठाता. उसके दिमाग में संसार का नक्शा खिंचा हुआ है और वो अपने हिसाब से उसका आकार दे रहा है. जो वो कर रहा है वो उसका पैमाना है, उसी के अंतर्गत ग्वादर है, उसी में बेल्ट रोड आता है. यह दरअसल इस संसार की पुनर्रचना है. इसलिए जब आप चीनियों के बारे में सोचें तो आपको यह समझना होगा कि वह किस स्तर पर सोच रहे हैं.”
राहुल गांधी ने चीन की विस्तारवादी नीति पर ये भी कहा कि चाहे गलवान हो, पैंगोंग झील हो या डेमचोक, चीन हर जगह अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है. वो हमारे हाइवे से परेशान है, उसे चीन बर्बाद करना चाहता है. इसके अलावा अगर चीन कुछ बड़ा सोच रहा है तो वो पाकिस्तान के साथ कश्मीर में सोच रहा है. इसलिए ये जो विवाद है ये कोई साधारण सीमा विवाद नहीं है. यह सुनियोजित विवाद है, ताकि भारत के प्रधानमंत्री पर दबाव बनाया जा सके.

पीएम मोदी पर खास तरीके से डाला जा रहा दबाव
राहुल गांधी ने कहा कि चीन बहुत ही सोच-समझकर इन तमाम सीमा विवाद के जरिए भारत के प्रधानमंत्री पर दबाव बना रहा है. राहुल के मुताबिक, चीन बहुत ही खास तरीके से पीएम मोदी की छवि पर हमला करके अपनी चाल रहा है. राहुल ने कहा, ”चीनी जानता है कि नरेंद्र मोदी के लिए मजबूत राजनीतिज्ञ रहना मजबूरी है. पीएम मोदी को अपनी 56 इंची छवि की रक्षा करनी पड़ेगी. यही असली आइडिया है. इसलिए चीन कह रहा है कि हम जो चाहते हैं अगर आप वो नहीं करेंगे, तो हम नरेंद्र मोदी की मजबूत छवि वाले आइडिया को खत्म कर देंगे.”
राहुल गांधी ने कहा कि चिंता इस बात की है कि पीएम मोदी चीन के दबाव में आ गए हैं. चीनी हमारी जमीन पर बैठे हैं और पीएम मोदी कह रहे हैं कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने अपनी छवि बचाने के चक्कर में वही कर दिया है जो चीन चाहता है.राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर अप्रत्येक्ष रूप से हमला किया हैँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *