महागठबंधन से अलग हुई जीतन राम मांझी की पार्टी, NDA में हो सकते हैं शामिल

Spread the news

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव करीब आ चुकी हैं. कोरोना वायरस के कारण देर हो रही है. चुनाव से पहले महागठबंधन से जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने महागठबंधन से अलग होने का फैसला किया है. गुरुवार को पार्टी की कोर कमिटी की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया है. चर्चा है कि महागठबंधन से अलग होने के बाद जीतन राम मांझी फिर से एनडीए में शामिल हो सकते हैं. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. पार्टी की कोर कमिटी की बैठक के बाद हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने पत्रकारों को महागठबंधन से अलग होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में निरंतर उपेक्षा और समन्वय समिति की गठन करने की बात नहीं माने जाने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी और कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है. रिजवान ने बताया कि किसी अन्य गठबंधन में जाने के संबंध में अगले दो-तीन दिनों में ही निर्णय लिया जाएगा. फिलहाल अभी यह तय नहीं किया गया है कि आखिर मांझी कहां जाऐंगे. वहीं चर्चा है कि मांझी फिर से एनडीए में घर वापसी कर सकते हैं. उनकी जेडीयू के नेताओं से पहले इस मामले में बातचीत भी हो चुकी है. चर्चा चल रही थी कि महागठबंधन से अलग होने के बाद मांझी की पार्टी का जेडीयू में विलय होगा. हालांकि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अंदरूनी सूत्रों ने दोबारा यह साफ कर दिया है कि जेडीयू के साथ पार्टी का विलय नहीं किया जायेगा. कई कार्यकर्ताओं की आशंकाओं को पार्टी नेतृत्व ने सिरे से खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि पार्टी को समाप्त नहीं किया जाएगा. गठबंधन के बाद ही सीट शेयरिंग की बात की जाएगी. करीब 16 विधानसभा सीटों पर पार्टी ने पूरी तैयारी की है बताया जा रहा है कि गठबंधन होता है तो पार्टी जेडीयू से इतनी ही सीटों की मांग भी करेगी. सीटों की संख्या में कुछ कमी बेशी कोर कमेटी की बैठक में तय किया जाएगा. पार्टी ने अधिकतर मगध प्रमंडल के सीटों पर ही अपनी दावेदारी की है. वैसे पार्टी का शीर्ष नेतृत्व कोसी और पूर्णिया क्षेत्र के कुछ सीटों को अपना प्रभाव क्षेत्र में मान रहा है. NDA में शामिल होने का कयास सही साबित हो सकता है, किन्तु 16 विधानसभा सीटें मिलना काफी मुश्किल लग रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *