कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया हुए कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

Spread the news

कर्नाटक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एस सिद्धारमैया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने मंगलवार की सुबह खुद ट्वीट के जरिये ये जानकारी दी है.
सिद्धारमैया ने ट्वीट कर बताया, कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद अस्पताल में भर्ती हुये. इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा का भी कोरोना पॉजिटिव हो गये थे उनका भी इलाज चल रहा है. कर्नाटक में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बाद कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एस सिद्धारमैया भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने मंगलवार की सुबह खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने एक ट्वीट कर बताया कि कोरोना टेस्ट में वो पॉजिटिव निकले हैं और डॉक्टरों की सलाह पर वो अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने ट्वीट में सलाह दी कि जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, वो लक्षणों को लेकर सावधान रहें और खुद को क्वारंटीन कर लें. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे ने बताया कि उनके पिता को सोमवार को बुखार आया था, जिसके बाद उनका कोरोना एंटीजन टेस्ट कराया गया, जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. कर्नाटक में कोरोनावायरस से संक्रमित होने वाले सिद्धारमैया दूसरे बड़े नेता हैं, उनके पहले खुद बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. बीएस येदियुरप्पा ने कन्नड़ में एक ट्वीट कर सिद्धारमैया को टैग करते हुए उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है. उन्होंने लिखा, ‘पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया जी के कोरोना संक्रमण की खबर सुनकर हैरान हूं. मेरी कामना है कि वो जल्दी इससे ठीक हो जाएं और लोगों की सेवा पुनः शुरू करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *