कांग्रेस का यूपी मिशन, चिट्ठी लिखने वाले जितिन प्रसाद और राज बब्बर को कोर कमेटी से दिखाया बाहर का रास्ता

Spread the news

कांग्रेस पार्टी ने वर्ष 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. यूपी में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सात कमेटियों का गठन किया गया है. इन कमेटियों में युवा और वरिष्ठ नेताओं को तरजीह मिली है. हालांकि, यूपी में जितिन प्रसाद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह को जगह नहीं मिली है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से रविवार को जारी बयान के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यूपी के लिए घोषणापत्र समिति, संपर्क समिति (आउटरीच कमेटी), सदस्यता समिति, कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, प्रशिक्षण एवं कैडर विकास समिति, पंचायती राज चुनाव समिति और मीडिया एवं संचार परामर्श समिति के गठन को स्वीकृति प्रदान की है. माना जा रहा है कि कांग्रेस ने इन समितियों के माध्यम से पुराने और हाशिए पर पड़े नेताओं को संतुष्ट करने की कोशिश की है. साथ ही युवाओं को तरजीह देकर संतुलन बनाने की भी कोशिश की गई है. मसलन पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और पीएल पुनिया को घोषणापत्र में जगह दी गई है. इसके अलावा प्रमोद तिवारी को संपर्क समिति, अनुग्रह नारायण सिंह को सदस्यता समिति, नूर बानो को कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, राजेश मिश्रा को पंचायती राज समिति और राशिद अलवी को मीडिया एवं संचार परामर्श समिति में शामिल किया गया है. जानकारों का कहना है कि सभी नेताओं को जिम्मेदारी सौंप कर कांग्रेस को एक सूत्र में बांधने और जोश जगाने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि सोनिया गांधी को अध्यक्ष पद को लेकर पत्र लिखने वाले 23 नेताओं में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, आरपीएन सिंह और राज बब्बर का नाम, और इसी लिए इनलोगों को किसी भी समिति में शामिल नहीं किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *