प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ‘इंडिया आइडियाज समिट’ पर कहा कि भारत-अमेरिका बिज़नेस कॉउंसिल (USIBC) की 45 साल पूरा होने के मौके पर दो दिनी ‘इंडिया आइडियाज समिट’ का आयोजन किया गया है. पीएम मोदी ने सबसे पहले इंडिया आइडियाज समिट को आमंत्रित करने के लिए यूएएस -इंडिया बिज़नेस कॉउंसिल को धन्यवाद दिया और वर्षगांठ पर भी बधाई दी. USIBC के द्वारा भारतीय और अमेरिका कारोबार को लाया गया है, जिसके फलस्वरूप भारत में निवेश करने पर पीएम मोदी ने कहा कि ‘खुला दीमाग, खुला बाजार है. आज दुनिया को बेहतर भविष्य की आवश्यकता है. जिसमें भारत 6 वर्षों में अर्थव्यवस्था काफी खुली है, यहा निवेश करने वाले का सुनहरा भविष्य है. मै पूरी तरह से मानता हू कि भविष्य को लेकर अप्रोच मानव केन्द्रित होना चाहिए. पीएम ने कहा कि भारत में निवेशकों को कारोबार करने के लिए आमंत्रित करता है. देश में कृषि, प्रोद्योगिक क्षेत्र, ऊर्जा, बिजली आदि बुनियादी ढाँचा है, विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने का काफी बेहतरीन अवसर है.