सीएम अशोक गहलोत अपने समर्थक विधायकों को जैसलमेर में 15 दिनों के लिए शिफ्ट कर रहे है

Spread the news

जयपुर: राजस्थान में सियासी संकट जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार के पास बहुमत होने का दावा किया व अपने सभी समर्थक विधायकों को एकजुट कर लिया. अब मिल रही जानकारी के अनुसार, गहलोत कैंप के विधायकों को आज (शुक्रवार) स्पेशल फ्लाइट के जरिए किसी दूसरे शहर में शिफ्ट किया जा सकता है. अभी तक सभी विधायक जयपुर स्थित फेयरमाउंट होटल में ठहरे हुए हैं.
बताया जा रहा है कि सीएलपी ( CLP) मीटिंग के बाद विधायकों को एयरपोर्ट ले जाया जाएगा. चार्टर्ड फ्लाइट से उन्हें जैसलमेर ले जाया जाएगा. संभावित रूप से विधायक जैसलमेर के सूर्यागढ़ और मैरिएट रिसोर्ट में रहेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दावा है कि उन्हें 102 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. सभी विधायकों को 14 अगस्त तक के लिए किसी दूसरे शहर में शिफ्ट किया जा सकता है. दरअसल राज्यपाल कलराज मिश्र ने गहलोत सरकार को 14 अगस्त से विधानसभा सत्र बुलाने की अनुमति दे दी है. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि गहलोत समर्थक विधायक 15 दिनों तक जैसलमेर में रही रहेगा. क्योंकि विधायकों कि खरीद फरोख्त के मामले में विधायकों का दाम बढ़ा दिया गया हैँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *