राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए लिखा-मोदी सरकार के खराब नीतियों से करोड़ों लोगों की नौकरिया गयी और जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट आई

Spread the news

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों मोदी सरकार पर लगातार हमला बोल रहे है. कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन, सुस्त अर्थव्यवस्था के चलते गिरती जीडीपी और खत्म होती नौकरियों को लेकर लगातार केंद्र सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि मोदी सरकार ने देश के युवाओं का भविष्य कुचल दिया है. राहुल गांधी ने #SpeakUpforjobs के तहत ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मोदी सरकार की नीतियों के चलते देश में करोड़ों नौकरियां चली गई हैं. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मोदी सरकार की नीतियों की वजह से देश में करोड़ों नौकरियां खत्म हो गई हैं, वहीं जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट आई है. इसने भारतीय युवाओं का भविष्य कुचलकर रख दिया है. आइए सरकार को अपनी आवाज सुनाते हैं.’

राहुल गांधी लगातार केंद्र पर निशाना साध रहे हैं. बुधवार को उन्होंने कोरोना वायरस लॉकडाउन को लेकर भी सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने लॉकडाउन पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि अचानक किया गया लॉकडाउन देश के असंगठित वर्ग के लिए मृत्युदंड साबित हुआ है.
राहुल ने कहा था कि ‘कोरोना के नाम पर जो किया वो असंगठित क्षेत्र पर तीसरा आक्रमण तीसरा वार था क्योंकि गरीब लोग रोज कमाते रोज खाते हैं. छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापार के साथ भी ऐसा है. जब आपने, बिना कोई नोटिस लॉकडाउन किया आपने इनके ऊपर आक्रमण किया. प्रधानमंत्री जी ने कहा 21 दिन की लड़ाई होगी, असंगठित क्षेत्र के रीड की हड्डी 21 दिन में ही टूट गई.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *