मानसून सत्र से पहले पीएम मोदी ने कहा-पूरा देश वीर जवानों के साथ खड़ा है

Spread the news

मानसून सत्र 2020: भारत में कोरोना वायरस महामारी के बीच संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है. मानसून सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने अपने संबोधन में चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद पर संसद में मैसेज दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि संसद में बैठे सभी सदस्य एकजुट होकर मैसेज देंगे कि देश में सेना के वीर जवानों के साथ पीछे खड़ा है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, आज हमारी सेना के वीर जवान सीमा पर डंटे हुए हैं. बुलंद हौसलों, बड़ी हिम्मत और जज्बे के साथ दुर्गम पहाड़ियों में हमारी रक्षा में तैनात हैं. कुछ समय बाद बर्फ वर्षा भी शुरू होगी. जिस विश्वास के साथ वे खड़े हैं, सदन के सभी सदस्य एक भाव से, एक संकल्प से ये संदेश देंगे कि देश के जवानों के पीछे पूरा देश खड़ा है. देश के बहादुर सैनिकों के साथ संसद और संसद के सभी सदस्य खड़े हैं. उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि यह मजबूत संदेश सभी माननीय सदस्य के माध्यम से ये सदन देगा.

पीएम मोदी ने कहा कि सदन में उपस्थित सभी सांसदों की लंबे समय के बाद मुलाकात हो रही है. सबका हालचाल पूछा है. इस बार विशेष वातावरण में संसद का सत्र बुलाया गया है. कोरोना भी है और कर्तव्य भी है. सभी को इसके लिए बधाई. संसद के कामकाज पर कोरोना के असर पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कोरोना के चलते बजट सत्र समय से पहले ही रोक देना पड़ा. इस सत्र में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने हैं. कई तरह के विषयों पर चर्चा की जानी है, जितनी गहन चर्चा होगी उतना ही देश को लाभ भी मिलेगा.
आगे पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना है. दुनिया में हर संकट से निकलने में कामयाब होने की क्षमता है. इस साल मानसून सत्र सिर्फ 18 दिन का होगा और शनिवार और रविवार को भी सदनात्मक कार्यवाही जारी रहेगी. मानसून सत्र आज 14 सितंबर से शुरू हो रहा है और 1 अक्टूबर को समाप्त हो जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *