पूर्व राष्टपति प्रणब मुखर्जी का निधन

Spread the news

नयी दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी का निधन सोमवार संध्या को हो गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए कहा कि आज पूरा देश शोक में डूबा है. उन्होंने कहा, “भारत, भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोकाकुल है. उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है.” गौरतलब है कि प्रणब मुखर्जी का सोमवार को दिल्ली के एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया. यह जानकारी उनके पुत्र अभिजीत ने ट्वीट के जरिये दी. मुखर्जी 84 वर्ष के थे. मुखर्जी को गत 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “प्रणब मुखर्जी ने भारत के विकास की दिशा में अमिट छाप छोड़ी, वह उत्कृष्ट विद्वान, राजनेता थे जिनका सभी सम्मान करते थे.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन तक आम नागरिकों की पहुंच और आसान कर दी. उन्होंने इसे ज्ञान, नवाचार, संस्कृति, विज्ञान और साहित्य का केंद्र बना दिया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर सोमवार को दुख जताया और उनके परिवार एवं मित्रों के प्रति संवेदना प्रकट की. उन्होंने ट्वीट किया, ”हमारे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी के दुखद निधन की खबर मिली। देश बहुत दुखी है. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने में खुद को देश के साथ जोड़ता हूं. उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.”

पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मुखर्जी के निधन पर दुख जताया और कहा, ”मुखर्जी एक महान राजनेता थे और उनके जाने से देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है. उन्हें अर्थव्यवस्था से लेकर आम आदमी से जुड़े मुद्दों की गहरी समझ थी. उनके योगदान के लिए देश उनका सदैव ऋणी रहेगा.” कांग्रेस के डिजिटजल संवाददाता सम्मेलन में भी कुछ पल मौन रखकर मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *