भारत में कोरोना वायरस हर दिन नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है. पिछले 24 घंटे के अंदर 62 हजार 538 नए मामले सामने आए हैं. वही 24 घंटों में 886 लोगों की मौत हुयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 20 लाख से अधिक है. इसमें 41 हजार 585 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से अब तक 13 लाख 78 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 6 लाख से अधिक एक्टिव केस है. आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 2 करोड़ 27 लाख से अधिक सैंपल का टेस्ट किया जा चुका है. कल यानी गुरुवार को ही 6 लाख 39 हजार टेस्ट किया गया था. देश में कोरोना से ठीक होने वाले का रिकवरी दर 67.61 हैँ. मृत्यु दर गिरकर अब 2.07% पर आ गई है. लगातार 8 दिनों से 50000 से ज्यादा कोरोना के नये मामले सामने आ रहे है.
देश में Covid-19 का नया रिकॉर्ड, एक दिन में 62 हजार 538 नए केस मिले
