नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है. अब अमेरिका और ब्राजील से भी ज्यादा तेजी से फैलता नज़र आ रहा है. देश में कुल संक्रमितों की संख्या साढ़े 22 लाख के पार पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अबतक 22 लाख 68 हजार 675 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 45,257 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 लाख 83 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 53 हजार 601 नए मामले सामने आए और 871 लोगों की मौतें हुईं है. ये आंकड़ा दुनिया में सबसे ज्यादा है. अमेरिका और ब्राजील में क्रमश: 48,810 और 21,888 मामले आए हैं. वहीं क्रमश: 537 और 721 मौतें हुई हैं. अच्छी बात ये है कि भारत दिन पर दिन मृत्यु दर गिरकर 1.99% फीसदी हुई
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में करीब 23 लाख मामले सामने आ चुके हैं. इन मामलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 6 लाख 40 हजार है. आंकड़ों के मुताबिक, मृत्यु दर गिरकर 1.99 फीसदी पर आ गई है.
देश में कोरोना वायरस के लिए जांच की क्षमता को बढ़ाते हुए एक दिन में सात लाख से अधिक नमूनों की जांच की गयी है और अब तक कुल 2.50 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में जांच की संख्या तेजी से बढ़ रही है और भारत में पिछले कई दिन से रोजाना छह लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है. लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (5,250,456), ब्राजील (3,057,470) में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. कोरोना वायरस कहर जारी है चार दिनों के बाद 60 हजार से कम मामले सामने आए है.
देश में covid-19 कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 53 हजार 601 नए केस, 871 की मौत, कुल मामले 22.68 लाख
