ट्रम्प और बाइडेन के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट, डिबेट के दौरान दोनों के बीच गहमागहमी

Spread the news

वॉशिंगटन: अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाला है. मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच पहली डिबेट शुरू हो चुकी है. इसे टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है. ट्रम्प और बाइडेन अमेरिका के अलग-अलग मुद्दों पर जनता के समक्ष अपने विचार रख रहे हैं और आगामी योजनाएं बता रहे हैं. इस दौरान दोनों एक-दूसरे पर तीखे हमले भी कर रहे हैं. बाइडेन ने ट्रम्प पर निशाना साधते हुए उन्हें झूठा बताया और डिबेट के दौरान चुप रहने के लिए कहा. जो बाइडेन ने कहा, ‘सच ये है कि उन्होंने (डोनाल्ड ट्रम्प) जो कुछ भी कहा है, वो सिर्फ झूठ है. मैं यहां पर उनके झूठ गिनाने नहीं आया हूं. हर कोई जानता है कि वो झूठे हैं.’ डिबेट के पहले मिनट से ही दोनों के बीच काफी गहमागहमी होने लगी थी. दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे. इस दौरान एक पल ऐसा भी आया, जब बाइडेन का पारा चढ़ गया और उन्होंने ट्रम्प से कहा, ‘क्या तुम चुप रहोगे.’ डोनाल्ड ट्रम्प ने फॉक्स न्यूज से रिपोर्टर को निकालने के लिए कहा: ”’कमेंट के लिए हमें कभी फोन न करें”. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में साफ तौर पर सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण की गारंटी देने से इनकार कर दिया था. उनसे पूछा गया था कि अगर नवंबर के चुनाव में वह अपने प्रतिद्वंदी जो बाइडेन से चुनाव हार जाते हैं तो पॉवर ट्रांसफर कितना आसान होगा, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कोई गारंटी नहीं दे सकते. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा, ‘ठीक है, अभी हम यह देखने जा रहे हैं कि होता क्या है?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *