चिराग पासवान ने पीएम मोदी को लिखा पत्र जिसमें नीतीश सरकार के कामकाज से जनता खुश नहीं

Spread the news

पटना: बिहार में विधानसभा का चुनाव करीब आ चुका है. इससे पहले एनडीए के सहयोगी दलों जेडीयू और लोजपा के बीच कलह चल रही है. लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार की राजनीतिक स्थिति के बारे में पीएम मोदी को पत्र लिखकर जानकारी दी है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, चिराग पासवान ने पत्र में कहा कि बिहार सरकार के कामकाज से जनता खुश नहीं हैं और इसका असर सीधा विधानसभा चुनावों पर पड़ सकता है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, सूत्रों ने सोमवार को कहा कि पत्र के जरिये चिराग पासवान ने बिहार सरकार कैसा काम रही है और राज्य में कोरोना वायरस महामारी की जमीनी हकीकत के बारे में चर्चा की है. यह पत्र अभी तक सार्वजनिक नहीं हुआ है. सूत्रों ने कहा, “चिराग ने पत्र में एलजेपी बिहार के संसदीय बोर्ड की बैठक में मिली प्रतिक्रिया का भी उल्लेख किया है. बिहार में नौकरशाही किस तरह से काम कर रही है, इसका भी जिक्र किया गया है. साथ ही राज्य में कोरोना की जमीनी हकीकत और सरकार वायरस से किस तरह निपट रही है, इसका भी जिक्र किया गया है.” सूत्रों ने कहा, “चिराग ने पत्र में कहा कि लोग बिहार सरकार के कामकाज से खुश नहीं हैं और इसका असर बिहार के विधानसभा चुनाव पर पड़ सकता है.” सत्तारूढ़ जनता दल-यूनाइटेड की लोकप्रियता के बारे में जानने के लिए एलजेपी ने 16 सितंबर को अपने सांसदों की बैठक करेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *