उत्तर प्रदेश की तकनीकी शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की आज (रविवार) को मौत हो गई. शिक्षा मंत्री कमलरानी कोरोना पॉजिटिव थी. उनका लखनऊ के पीजीआई में इलाज चल रहा था.
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसकी चपेट में नेता और बड़े-बड़े अधिकारी भी आने लगे हैं. कैबिनेट मंत्री कमल रानी को दो दिन से बुखार आ रहा था. उन्होंने सिविल अस्पताल में ट्रनेट मशीन से जांच कराई, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ़ डीएस. नेगी ने बताया कि फाइनल जांच के लिए सैंपल केजीएमयू भेजा गया है. जिसमें उनका रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थीं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते आईसीयू में रखा गया था. शनिवार रात अचानक उनकी तबीयत विगड़ गई थी. रविवार सुबह उनकी मौत हो गई.
कोरोना वायरस से योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री मंत्री कमल रानी वरुण की मौत
