मुंबई: ऐश्वर्या-आराध्या बच्चन को नानावटी अस्पताल से डिस्चार्ज की गई है. ये जानकारी अभिषेक बच्चन ने ट्वीट के जरिये दिया. पिछले 10 दिनों से कोरोना पॉजिटिव के कारण नानावटी अस्पताल में ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन को भी भर्ती करायी गयी थी. अब रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. आप जानते है कि अमिताभ बच्चन और उनके परिवार में अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव थे, तो उनके चाहने वाले लोगों ने व्रत, उपवास और हवन के जरिये जल्द ठीक होने के लिए भगवान से पूजा अर्चना कर रहे थे. दोनों माँ -बेटी के डिस्चार्ज होने पर अमिताभ और अभिषेक बच्चन ने डॉक्टर और अपने फैंस का आभार जताया है और मुश्किल वक़्त में साथ निभाने के लिए धन्यवाद किया है.