अमेरिका में अब टल सकता है TikTok पर बैन? माइक्रोसॉफ्ट के साथ डील

Spread the news

वाशिंगटन: अमेरिका में चीन के खिलाफ लगातार लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है और अब इसका असर टिकटॉक पर पड़ता नज़र आ रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए थे कि जल्द ही अमेरिका में टिकटॉक बैन किये जायेंगे. लेकिन इसी बीच अब खबर आई है कि माइक्रोसॉफ्ट इसे खरीद की तैयारी में है. ऐसे में अब अमेरिका की ओर से टिकटॉक को 40 से 45 दिनों का समय मिला है, अगर इस बीच ये सौदा हो जाता है तो आगे फैसले पर सोचा जाएगा. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, बीते दिनों डोनाल्ड ट्रंप और माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्य नडेला के बीच बातचीत हुई. जिसके बाद माइक्रोसॉफ्ट की ओर से एक बयान जारी किया गया है. जिसमें टिकटॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस के साथ डील पक्का करने के लिए 15 सितंबर तक के वक्त की बात कही गई है. डाटा सुरक्षा के मसले पर डोनाल्ड ट्रंप टिकटॉक को बैन करने वाले थे, लेकिन जब माइक्रोसॉफ्ट की डील की बात सामने आई तो रिपब्लिकन पार्टी के ही कई कांग्रेसमैन ने बैन को टालने की बात कही. यही कारण रहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपना फैसला बदल लिया है.
हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट और टिकटॉक के बीच होने वाला सौदा अमेरिकी सरकार की निगाहों में टिकी होगी. और एक विदेशी निवेश को लेकर बनी एक कमेटी इसे रद्द भी कर सकती है. अगर खतरा बरकरार रहता है तो माइक्रोसॉफ्ट की ओर से कहा गया है कि डाटा सुरक्षा के मसले पर राष्ट्रपति ने जो चिंताएं जताई हैं, उसको ध्यान में रखा जा रहा है. हम वही फैसला लेंगे जो आर्थिक और सुरक्षा के मसले पर अमेरिका के हित में होगा.
डील का मौजूदा मसौदा जो सामने आया है, इसके तहत माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में टिकटॉक का ऑपरेशन अपने हाथ में ले लेगा. डील के तहत अमेरिकी लोगों का डाटा अमेरिका में शिफ्ट कर दिया जाएगा. कोरोना वायरस के संकट के बाद से ही अमेरिका में टिकटॉक को बैन करने की बात कही जा रही थी. लेकिन जब माइक्रोसॉफ्ट के साथ डील तय हो जाती है तो अमेरिका में टिकटॉक पर बैन टल जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *