Spread the news
अमेरिका स्थित अलास्का में भूंकप के तेज झटका महसूस किया गया हैँ. भूंकप की तीव्रता 7.8 मापी गई. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वक्षण (USGS) विभाग ने भूंकप को देखते हुये. अलास्का और अलास्का प्रायद्वीप में सुनामी आने की चेतावनी दी हैँ. यूएसजीएस का कहना हैँ कि भूंकप बुधवार 6 बजकर 12 मिनट पर एंकोरेज के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 500 मील दूर एवं पेरीविल के सुदूर बस्ती से लगभग 60 मील साऊथ -साऊथईस्ट में आया हैँ. इसलिए यूएसजीएस ने भूंकप के केंद्र से 200 मील, मतलब 300 किलोमीटर के एरिया के अंदर में सुनामी आने की चेतावनी दी हैँ.