भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है. अभी तक कुल 25 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और करीब 50 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में पहले नंबर पर बरकरारहै. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 63 हजार नए केस सामने आए है और 944 लोगों की मौतें हुई. अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 53,523 और 38,937 नए मामले आए हैं. भारत में 13 अगस्त को सबसे ज्यादा 66,999 नए केस सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में अबतक 25 लाख 89 हजार 682 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 49,980 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लाख 77 एक्टिव केस हैं और 18 लाख 62 हजार लोग ठीक भी हो चुके हैं. अच्छी बात ये है कि दिन पर दिन मृत्यु दर गिरकर 1.93% हुई हैं. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में गिरावट हुई है. मृत्यु दर भी गिर कर 1.93% हो गई है. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घट कर 26.16% हो गयी है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 71.91% हो गयी है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. भारत में कोरोना वायरस के लिए जांच की क्षमता को बढ़ाते हुए एक दिन में आठ लाख से अधिक नमूनों की जांच की गयी है और अब तक 2.90 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में जांच की संख्या तेजी से बढ़ रही है और भारत में पिछले कई दिन से हर दिन सात लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है.15 दिनों से ज्यादा हो गये 50 हजार से ज्यादा प्रतिदिन कोरोना के नये केस आ रहे हैं.