किसान बिल के विरोध में कुछ लोगों ने इंडिया गेट के सामने एक ट्रैक्टर को आग लगा दिया

Spread the news

किसान बिल के विरोध में सोमवार की सुबह कुछ लोगों ने इंडिया गेट के सामने एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. आग को बुझा कर ट्रैक्टर को वहां से हटा दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7:20 के बीच करीब 15 से 20 संख्या में कुछ लोग किसान बिल के विरोध में इंडिया गेट के पास एकत्रित हुए. वो अपने साथ एक पुराना ट्रैक्टर लेकर आए थे.

उन्होंने ट्रैक्टर में आग लगाने के बाद जमकर नारेबाजी की. पुलिस के अनुसार कांग्रेस पार्टी ज़िंदाबाद के नारे लगा रहे थे. दमकल विभाग ने ट्रेक्टर की आग बुझाई अब पुलिस यह जानकारी जुटाने की कोशिश में है कि य़ह लोग कौन थे. बताते चलें कि पूरे देश में किसान बिल के विरोध में किसान प्रदर्शन किए जा रहे हैं. रविवार को भी देश के कई हिस्सों में किसानों व राजनीतिक दलों ने कृषि कानून के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. बता दें कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने रविवार को तीन कृषि विधेयकों को मंजूरी दी. गजट अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रपति ने तीन विधेयकों को मंजूरी दी. ये विधेयक हैं- 1) किसान उपज व्‍यापार एवं वाणिज्‍य (संवर्धन एवं सुविधा) विधेयक, 2020, 2) किसान (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) मूल्‍य आश्‍वासन अनुबंध एवं कृषि सेवाएं विधेयक, 2020 और 3) आवश्‍यक वस्‍तु (संशोधन) विधेयक, 2020. किसान उत्पाद व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक, 2020 का उद्देश्य विभिन्न राज्य विधानसभाओं द्वारा गठित कृषि उपज विपणन समितियों (एपीएमसी) द्वारा विनियमित मंडियों के बाहर कृषि उपज की बिक्री की अनुमति देना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *