मुंबई: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बन कर टूट पड़ा है. थमने का नाम ही नहीं लेता. पिछले 24 घंटे के भीतर आर्थिक राजधानी मुंबई में 10 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के नये केस मिले हैं. वही महामारी की वजह से 31 लोगों की जान चली गई है. इसी के साथ मुंबई में कुल कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 4,72,332 हो गई है. जबकि देश की राजधानी दिल्ली में भी 24 घंटे के भीतर नए मामलों की संख्या 5 हजार के पार पहुंच गई है. 2340 लोग ठीक भी हुए है और 17 लोगों की मौत हुई है. राजधानी में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 6, 85, 062 हो चुकी है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 11 सर्वाधिक प्रभावित राज्यों के साथ बैठक की है. इन 11 राज्यों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब और राजस्थान हैं. इन राज्यों के स्वास्थ्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में हर्षवर्धन ने कहा है कि देश का कोरोना रिकवरी रेट 92.38% है. साथ ही उन्होंने कहा कि तेजी से नए मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है. मुंबई में कोरोना को रोकने के लिए राज्य सरकार की तरफ से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. टेस्टिंग की स्पीड बढ़ाने के साथ ही लोगों को कोरोना संबंधी नियमों के सख्त पालन की हिदायत दी गई है. सीएम उद्धव ठाकरे कह चुके हैं कि अगर यही हालत रही तो महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाया जा सकता है.