राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कसा तंज, कहा- मुसीबत में GDP और बैंक, क्या कहे विकास या विनाश?

Spread the news

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने दावा किया है कि देश के बैंक और सकल घरेलू उत्पाद (GDP) मुसीबत में है और इस स्थिति में जनता का मनोबल टूट रहा है. राहुल गांधी ने आज ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘ बैंक मुसीबत में हैं और GDP भी. महंगाई इतनी ज़्यादा कभी नहीं थी, ना ही बेरोज़गारी. जनता का मनोबल टूट रहा है और सामाजिक न्याय प्रतिदिन कुचला जा रहा है.’’ ‘यह विकास है या विनाश?’

राहुल गांधी का इशारा वित्तीय संकट से गुजर रहे निजी क्षेत्र के लक्ष्मी विलास बैंक को लेकर है. सरकार ने लक्ष्मी विलास बैंक पर एक महीने तक के लिये पाबंदियां लगा दी हैं. इसके तहत बैंक के खाताधारक ज्यादा से ज्यादा 25,000 रुपये तक की निकासी कर सकेंगे. इसके साथ ही सरकार ने डीबीएस इंडिया के साथ लक्ष्मी विलास बैंक के अधिग्रहण की योजना की भी घोषणा की है. बैंक की खस्ता वित्तीय हालत को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सलाह के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है. रिजर्व बैंक ने लक्ष्मी विलास बैंक के निदेशक मंडल को हटा दिया है और केनरा बैंक के पूर्व गैर-कार्यकारी चेयरमैन टीएन मनोहरन को 30 दिनों के लिये उसका प्रशासक नियुक्त किया है. आपको बता दें कि यस बैंक के बाद इस साल मुश्किलों में फंसने वाला लक्ष्मी विलास बैंक निजी क्षेत्र का दूसरा बैंक बन गया है. यस बैंक के ऊपर मार्च में पाबंदियां लगायी गयी थीं. सरकार ने तब भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की मदद से यस बैंक को उबारा था. एसबीआई ने यस बैंक की 45% हिस्सेदारी के बदले 7,250 करोड़ रुपये डाला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *