राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा -पीएम के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज़ और भारतीय सैनिकों के लिए नॉन -बुलेट प्रूफ़ ट्रक, शहीद होने भेजा जा रहा है

Spread the news

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा है. सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए राहुल ने पूछा है कि ये कहां का न्याय है कि पीएम के लिए 8400 करोड़ रुपये का हवाई जहाज मंगाया जाय और भारतीय सैनिकों को बिना बुलेट प्रूफ ट्रकों में शहीद होने भेज दिया जाय. राहुल ने ट्वीट किया है, “हमारे जवानों को नॉन-बुलेट प्रूफ़ ट्रकों में शहीद होने भेजा जा रहा है और PM के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज़! क्या यह न्याय है?”

आज राहुल गांधी ने जो वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक ट्रक में जवान बैठे हैं जो आपस में बात कर रहे हैं. उनमें से एक जवान कहता है कि नॉन बुलेट प्रूफ गाड़ियों में भेजकर हमारी जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. पिछले हफ्ते किसान विरोधी बिल के खिलाफ पंजाब में प्रदर्शन के दौरान भी राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी ने देश विरोधी नीतियों और कार्यों से देश को कमजोर कर दिया है. राहुल गांधी की तरफ से लगातार चीन के साथ सीमा विवाद का मामला और जवानों को मिल रही सुविधाओं का मुद्दा उठाया जा रहा है. दो दिन पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, “PM ने अपने लिए 8400 करोड़ का हवाई जहाज़ ख़रीदा… इतने में सियाचिन-लद्दाख़ सीमा पे तैनात हमारे जवानों के लिए कितना कुछ ख़रीदा जा सकता था: गरम कपड़े: 30,00,000, जैकेट, दस्ताने: 60,00,000..जूते: 67,20,000..ऑक्सिजन सिलेंडर: 16,80,000..PM को सिर्फ़ अपनी इमेज की चिंता है सैनिकों की नहीं.”राहुल गांधी मोदी सरकार से लगातार लद्दाख मुद्दे पर सवाल कर रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *