चायगांव: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर जुबानी हमला करते हुए कहा है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी की तरह नहीं हैं जो ”हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे झूठ बोलते हैं.” राहुल ने असम के कामरूप जिले में चायगांव निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों से आग्रह किया कि अगर वे सच जानना चाहते हैं तो उनकी बात सुनें. उन्होंने कहा, “मैं यहां आपसे झूठ बोलने नहीं आया हूं. मेरा नाम नरेंद्र मोदी नहीं है. अगर आप असम, किसानों या अन्य किसी मुद्दे पर उनके द्वारा बोले गए झूठ को सुनना चाहते हैं तो टीवी चालू करें. वह देश से हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे झूठ बोलते हैं. अगर आप सच सुनना चाहते हैं तो मेरी बात पर ध्यान दें.” राहुल ने कहा कि वादे के अनुसार कांग्रेस ने छतीसगढ़ में सत्ता प्राप्त करने के छह घंटे के भीतर किसानों के कर्ज को माफ कर दिया था और पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने किसानों के अनुरोध पर 70 हजार करोड़ रुपये के कृषि कर्ज माफ कर दिए थे. गांधी ने कहा, “विभिन्न भाषाओं, समुदायों और विचारधारा के लोग शांति से मेरी बात सुन रहे हैं. यह असम है. लेकिन भाजपा एक भाई को दूसरे से लड़वाती है और घृणा फैलाती है. वे चाय बागान के ठेके बाहरी लोगों को देते हैं.” उन्होंने कहा, “जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो असम अपना मुख्यमंत्री चुनेगा और शासन यही से होगा.