कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा ममता दीदी सुनने में आया है कि और एक सीट से नामांकन भरने जा रही है? आगे पीएम मोदी बोले, “दीदी दीवार पर लिखा हुआ पढ़ लीजिए, आंख खोलकर पढ़ लीजिए, कान खोलकर सुन लीजिए. बंगाल की जनता इस चुनाव में आपको सजा देकर रहने वाली है. पहले चरण के मतदान के बाद तो दीदी को भी इसका अच्छी तरह अंदाजा लग चुका है.” पीएम मोदी ने कहा, “अभी कुछ देर पहले नंदीग्राम में जो हुआ वह हम सबने देखा है. यह दिखाता है कि दीदी अपनी हार मान चुकी है. यह दिखाता है कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. दीदी अभी भी आखिरी चरण के चुनाव के नामांकन बाकी हैं. जरा बताइए जो सुनने में आया है उसमे कितनी सच्चाई है. आप अचानक किसी एक सीट पर आखिर में फार्म भरने जा रही हो. उलुबेरिया में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा, “दीदी पहली बार आप वहां गई. आपको जनता ने दिखा दिया. कहीं और जाएगीं, ये बंगाल के लोग तैयार बैठे हैं. घुसपैठिए आपको अपने लगते हैं लेकिन भारत मां की संतानों को आप टूरिस्ट कहती हैं, आपकी इन बातों को पूरा देश सुन रहा है.” मोदी ने कहा कि बीजेपी वो पार्टी है जो बंगाल के सपूत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों से जुड़ी है. जिस तिरंगे के लिए डॉ. मुखर्जी ने अपना बलिदान दिया, बीजेपी उस तिरंगे को कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरी शान से फहरा रही है.हम तिरंगे की आन बान शान के लिए मर मिटने वाले लोग हैं, ये बाहरी लोग बोलकर देश के लोगों में भेद करना बंद कीजिए. बाहरी बोलकर संविधान का अपमान करना बंद कीजिए. पीएम मोदी ने कहा, “क्या ममता दीदी इस चुनाव में अपने दस साल के शासन का हिसाब दे रही हैं? उनको हिसाब देना चाहिए या नहीं देना चाहिए? नहीं दे रही हैं. सच्चाई ये है कि उनके पास हिसाब देने के लिए कुछ है ही नहीं.